Lifestyle
घर
पर इस
तरीके
से बनाएं
कैपुचिनो कॉफी
By Simran Sachdeva
August 8, 2024
कॉफी पीना कई लोगों को पसंद होता है
Source : Pexels
जिसमें से सबसे ज्यादा कैपुचिनो कॉफी को पसंद किया जाता है
आइए जानते हैं कि कैपुचिनो कॉफी को आप कैसे बना सकते हैं
कॉफी के लिए आपको 1.5 चम्मच इंस्टेंट कॉफी, 4 चम्मच दूध, 1 कप पानी, 2 चम्मच शक्कर, 1/4 कोको पाउडर चाहिए होगा
इसे बनाने के लिए सबसे पहले एक कप में कॉफी पाउडर और चीनी मिला लें
फिर इसमें 2 चम्मच गर्म दूध को फेंटे. तब तक फेंटना है जब तक हल्का ब्राउन कलर ना आ जाए
अब अलग से दूध को गर्म करके कॉफी वाले मग में डालें
अब कोको पाउडर डालकर डालें. आपकी कैपुचिनो कॉफी तैयार है
Read next
साड़ी
खरीदने के लिए
बेस्ट
हैं
दिल्ली
के ये
बाजार