Lifestyle

झटपट बनाएं Biscuit Cake, सुनने को मिलेगा लाजवाब 

By Simran Sachdeva

September 7, 2024

इसे बनाने के लिए ओरियो बिस्कुट लेकर ग्राइंडर जार में डालकर पाउडर के रूप में पीस लें

Source: Pexels

इसके बाद इसमें दूध डालकर बिस्किट को दोबारा पीस लें. अब बैटर को एक बड़े बर्तन में निकाल लें

एक टीन का गोल आकर वाला बर्तन लेकर उसे तेल से अच्छी तरह ग्रीस कर लें. अब इसके ऊपर फॉइल पेपर रखकर इसे भी ग्रीस करें 

अगर आपके पास ओवन नहीं है तो कड़ाही में भी आप केक को तैयार कर सकते हैं

इसके लिए आपको सबसे पहले कड़ाही में एक स्टैंड रखें और गर्म होने दें

बैटर में थोड़ा ईनो पाउडर और थोड़ा दूध डालकर अच्छी तरह से मिला लें

केक का बैटर हम टिन में डाल देंगे और कड़ाही में रखकर ढक दें. अब 20 मिनट तक धीमी से मध्यम आंच पर पकाएं

फिर केक को ठंडा होने के बाद इसे अपने हिसाब से डेकोरेट करें