Viral
ऐसे बनाएं
चुकंदर
का
रायता
, सेहत के लिए है
फायदेमंद
By Saumya Singh
July 30, 2024
Source : Google
रायता खाना पेट के लिए बेहद फायदेमंद होता है
ऐसे में जरूरी नहीं कि आप हमेशा बूंदी का रायता ही बनाएं
बता दें कि चुकंदर का रायता सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है और बेहद स्वादिष्ट होता है
आइए जानते हैं चुकंदर का रायता बनाने की आसान विधि
चुकंदर को बारीक बारीक काट लें, फिर उसे अच्छे से पकाएं जिससे कि वो नरम हो जाए
पकने के बाद चुकंदर का पानी निकाल लें और उसे एक तरफ रख दें
अब एक मिक्सिंग बाउल में दही लें। इसमें भुना जीरा पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और नमक डालें मिलाएं
अब दही में कटे हुए चुकंदर डालें और पुदीने की पत्तियों को भी बारीक काटकर डालें
अब चुकंदर के रायते का आनंद लें