Travel

September में कश्मीर की इन खूबसूरत जगहों पर घूमने का बनाएं प्लान 

By Simran Sachdeva

September 23, 2024

घूमने का शौक किसे नहीं होता, हर कोई घूमना चाहता है 

Source: Pexels

ऐसे में आप इस महीने कश्मीर का प्लान बना सकते हैं

अपनी प्राकृतिक सुंदरता, पहाड़ों, झीलों और अद्भुत संस्कृति के लिए कश्मीर जाना जाता है 

सितंबर के महीने में मौसम काफी सुहावना होता है. साथ ही भीड़ भी कम होती है

ऐसे में आप भी यहां के सुंदर दृश्यों का अनुभव ले सकते हैं

श्रीनगर डल झील में आप बोटिंग का लुत्फ उठा सकते हैं

गुलमर्ग हरे भरे मैदानों और बर्फीली पहाड़ियों के लिए मशहूर है

इसके अलावा आप सुंदर हिल स्टेशन पाहलगाम जा सकते हैं