BOLLYWOOD
Madhuri Dixit Looks:
हरतालिका तीज के मौके पर माधूरी की तरह पहनें साड़ी, लगेगी सबसे सुंदर
By ANJALI DAHIYA
AUG 26, 2024
बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने ग्रीन कलर की कांजीवरम सिल्क साड़ी वियर की है
साथ ही प्लेन ग्रीन कलर का हाफ स्लीव्स ब्लाउज कैरी किया है
आप भी तीज पर इस तरह की साड़ी वियर कर सकती हैं
एक्ट्रेस ने बनारसी साड़ी वियर की है. साथ ही हैवी वेट ज्वेलरी, मिनिमल मेकअप और ओपन हेयर स्टाइल से लुक क्रिएट किया है
सिंपल और सोबर लुक के लिए तीज पर एक्ट्रेस के इस लुक से आइडिया लिया जा सकता है
माधुरी दीक्षित का ये लुक गॉर्जियस लग रहा है
येलो कलर की हैवी साड़ी पर गोल्डन वर्क हो रखा है
साथ ही उन्होंने गोल्डन कलर में फूल स्कील्वस ब्लाउज कैरी किया है
आप तीज पर एक्ट्रेस के इस लुक को रीक्रिएट कर सकते हैं
एक्ट्रेस इस पिंक कलर की साड़ी में बहुत स्टाइलिश नजर आ रही है
उन्होंने पिंक कलर की साड़ी वियर की है
जिसके बॉर्डर पर स्टोन वर्क हो रखा है
माधुरी इस गोल्डन कलर की साड़ी में बहुत ही सुंदर नजर आ रही हैं
साथ ही उन्होंने रेड कलर में हैवी वर्क यूनिक ब्लाउज डिजाइन कैरी किया है
स्टाइलिश लुक पाने के लिए आप एक्ट्रेस के इस लुक से आइडिया ले सकती हैं
NEXT STORY
Tamannaah Bhatia Looks: तमन्ना भाटिया के ये आउटफिट्स आपकी खूबसूरती में लगा देंगे चार चांद