Bollywood
Madhubala Dilip Kumar Love Story:
इस खास अंदाज़ में मधुबाला ने किया था दिलीप कुमार को प्रपोज, वैसा किस्सा तो किसी फिल्म में भी नहीं दिखा
By Arpita Singh
Sep 20,2024
फेमस स्टार्स मधुबाला और दिलीप कुमार की जोड़ी काफी मशहूर थी
अक्सर लोग जानना चाहते हैं कि दिलीप कुमार मधुबाला की लव स्टोरी कैसे शुरू हुई इसका किस्सा भी दिलचस्प है
बॉलीवुड के पॉपुलर स्टार्स मधुबाला और दिलीप कुमार की जोड़ी खूब पसंद की जाती थी, उन्होंने साथ में कई हिट फिल्में दीं और उनके अफेयर के किस्से भी खूब रहे
बॉलीवुड के लेजेंड्री किंग दिलीप कुमार ने कई दशक फिल्म इंडस्ट्री में राज किया
दिलीप कुमार शादी सायरा बानो से हुई लेकिन मधुबाला के साथ उनके अफेयर के किस्से भी खूब मशहूर रहे
मधुबाला भी उस दौर की मशहूर एक्ट्रेस रहीं, उनके अफेयर के किस्से किशोर कुमार के साथ खूब चर्चा में रहे
लेकिन मधुबाला और दिलीप कुमार की लव स्टोरी पर आज भी लोग बात करते हैं
बताया जाता है कि मधुबाला ने दिलीप कुमार को पहली ही नजर में पसंद कर लिया थालेकिन मधुबाला और दिलीप कुमार की लव स्टोरी पर आज भी लोग बात करते हैं
दिलीप कुमार अपने प्यार का इजहार करने में संकोच कर रहे थे लेकिन मधुबाला ने पहल की और उन्हें खास अंदाज में प्रपोज किया था
मधुबाला ने अपने प्यार का इजहार पहले किया था, मधुबाला ने एक चिट्ठी लिखी जिसके साथ एक गुलाब का फूल भी दिलीप कुमार को भेजा था
मधुबाला ने उस चिट्ठी में लिखा था, 'आप मुझसे प्यार करते हैं तो ये गुलाब का फूल कबूल कीजिए.' इसके बाद दिलीप कुमार ने वो फूल एक्सेप्ट कर लिया था
उनकी लव स्टोरी शुरू हुई और फिर उन्होंने कई फिल्मों में काम किया, हालांकि, उनका रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चला और कुछ ऐसा हुआ कि वो अलग भी हो गए
मधुबाला और दिलीप कुमार की सबसे कामयाब फिल्म 'मुगल-ए-आजम' थी, इसके अलावा उन्होंने साथ में 'तराना', 'संगदिल', 'अमर' और 'यहूदी' नाम की फिल्में कीं