Viral

नए Apple Store के बाहर लगी लोगों की लंबी कतारें, वीडियो वायरल

By Simran Sachdeva

September 13, 2024

iPhone खरीदने का क्रेज हर बार ही देखा गया है. जिसकी वीडियो भी अक्सर वायरल होती रही है

Source: @mysoyacincau/Instagram

वहीं, अब आईफोन 16 सीरीज के नए मॉडल्स के लॉन्च होने से एप्पल ने लोगों को अपनी ओर काफी आकर्षित किया है

आईफोन खरीदने के लिए लोगों की लंबी-लंबी लाइनें लग जाती है, कुछ ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है

ये वीडियो मलेशिया एप्पल के एक मेजर इवेंट के दौरान का है, जहां लोग लाइन में इंतजार करते हुए दिखाई दे रहे 

दरअसल, मलेशिया के कूपरटिनो एप्पल हेडक्वार्टर और नए रिटेल स्टोर में आईफोन 16, आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स लॉन्च किया गया है

मलेशिया के क्वाला लमपुर के टुन रजक एक्सचेंज बिजनेस डिस्ट्रिक्ट में एप्पल का ये नया स्टोर ओपन हुआ है

वायरल वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि एप्पल स्टोर खुलने की लोगों में कितनी एक्साइटमेंट है

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @mysoyacincau के अकाउंट से शेयर किया गया है