Cricket
रिकॉर्ड्स की लिस्ट जो भारत बनाम बांग्लादेश पहले टेस्ट में टूट सकते हैं
By Anjali Maikhuri
Sep 20 2024
विराट कोहली एक्सक्लूसिव लिस्ट में सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सुनील गावस्कर के साथ शामिल हो सकते हैं
वह टेस्ट में 30वीं सदी के आंकड़े तक पहुंचने से सिर्फ एक शतक पीछे हैं
अश्विन के पास 8वां सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला खिलाड़ी बनने का मौका- इस फॉर्मेट में
वह वेस्टइंडीज के आइकन
कर्टनी वॉल्श
के 519 रन से तीन विकेट पीछे हैं
इस फॉर्मेट में
रवीन्द्र जड़ेजा भी अश्विन और कपिल देव की उपलब्धि में शामिल हो सकते हैं
6 और विकेट लेने पर वह 3000 रन और 300 विकेट हासिल करने वाले तीसरे भारतीय बन जाएंगे।
रोहित शर्मा टेस्ट में किसी भारतीय द्वारा सबसे ज्यादा छक्के लगाने के रिकॉर्ड के करीब
पहुंच गए हैं।
भारतीय कप्तान को वीरेंद्र सहवाग के 91 रनों से आगे निकलने के लिए 7 और छक्कों की जरूरत है
Next Story
30 लिस्ट ए में सबसे तेज शतक , बाबर आजम कोहली की जगह टॉप पर