Cricket 

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाजों की लिस्ट जो जीत चुके हैं टी20 "Man of the Match" अवार्ड

By Darshna 

Oct 13, 2024

दिनेश कार्तिक vs बांग्लादेश (2018)

दिनेश कार्तिक ने 2018 में बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में 8 गेंदों में 29 रन बना कर भारत को उल्लेखनीय जीत दिलाई थी | 

केएल राहुल vs न्यूजीलैंड (2020)

केएल राहुल ने नूज़ीलैंड के विरुद्ध खेले जा रहे दूसरे टी20 में 57 रनों की नाबाद पारी खेल कर भारत को जीत दिलाई थी | 

ऋषभ पंत vs वेस्टइंडीज (2022) 

पंत ने वेस्ट इंडीज के विरुद्ध 52 रनों की नाबाद पारी खेल कर भारत को जीत दिलाई थी | 

ईशान किशन vs श्रीलंका (2022)

श्रीलंका के विरुद्ध टी20 मुकाबले में किशन ने 89 रन मारे और भारत को 199 के स्कोर तक पहुंचाया था | भारत ने वो मैच 62 रनों से जीत लिया था | 

संजू सैमसन vs बांग्लादेश (2024) 

हाल ही में बांग्लादेश के विरुद्ध मुकाबले में सैमसन ने 47 गेंदों में 111 रन बनाये |  टीम ने 297 का बड़ा स्कोर खड़ा किया और बांग्लादेश पर 133 रनों से जीत हासिल की |