Lifestyle

India Skin Tone के लिए परफेक्ट हैं ये लिपस्टिक शेड्स

By Ritika

July 26, 2024

इंडियन ब्यूटी की स्किन टोन कई प्रकार के रंग की होती है, जिससे लिपस्टिक का सही शेड चुनना थोड़ा मुश्किल हो जाता है

Source-Pexels Source-Google Images

हमारे पास शेड्स भी इतने रंग के अवेलेबल होते हैं कि उसमें से एक कलर अपनी स्किन के हिसाब से पसंद करना भी मुश्किल होता है

ऐसे में हम आपको इंडियन स्किन टोन के हिसाब से परफेक्ट लिपस्टिक शेड्स बताने वाले हैं

सोफ्ट ब्राउन शेड रोज लगाने के लिए एकदम सही है। ये आधी से ज्यादा भारतीय त्वचा के साथ मैच करता है और एक नेचुरल लुक भी देता है

एक क्लासिक रेड लिपस्टिक आपके मेकअप पाउच में जरूर होनी चाहिए। यह सभी स्किन टोन पर समान रूप से मैच कर जाती है

Vibrant coral शेड आपके लुक में रंग का एक पॉप जोड़ने के लिए एकदम सही है। यह वार्म कलर के साथ और भी अच्छा लगता है

यह नरम, पिंक- पर्पल कलर शेड ज्यादातर त्वचा के साथ मैच करता है। खासकर कूल स्किन वाले लोगों पर ये और अच्छा लगता है

डार्क बेरी शेड आपके लुक को चार चांद लगाने में मदद करेगा। तो हम कहते हैं कि यह आपके पर्स में जरूर होनी चाहिए

ब्राइट, फ्यूशिया पिंक शेड एक मज़ेदार और यंग ऑप्शन है और लाइट स्किन टोन के लिए एकदम परफेक्ट है। फेयर स्किन टोन पर ज्यादा खिलता है