Light weight Lehenga For Garba Night: नवरात्रि गरबा नाइट के लिए बेस्ट रहेंगे सेलिब्रिटीज इंस्पायर्ड लाइटवेट लहंगा डिजाइन
By Arpita Singh
OCT 03,2024
भारत में नवरात्रि का त्योहार पूरे नौ दिनों तक बड़ी ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया जाता है।
घरों में साफ सफाई और पूजा की तैयारियों के साथ-साथ गरबा और डांडिया नाइट्स के सुपर स्टाइलिश और फैशनेबल आउटफिट्स की खोज भी शुरू हो चुकी है।
इस नवरात्रि फेस्टिवल पर फ्रेंड्स और फैमिली के साथ गरबा नाइट का प्लान बना रही हैं तो सेलिब्रिटीज इंस्पायर्ड ये सुपर ट्रेंडी और लाइटवेट लहंगा लुक्स ट्राई कर सकती हैं।
नवरात्रि गरबा नाइट्स पर इस तरह के कॉटन फैब्रिक में प्रिंटेड चनिया चोली काफी खूबसूरत और एलिगेंट लगते हैं।
आप भी राशा थडानी की तरह स्मोकी आई मेकअप के साथ एकदम सिंपल और सटल आउटफिट स्टाइल कर सकती हैं।
आप भीस्मॉल प्रिंट्स के साथ राशा का ये येलो लहंगा चोली लुक स्टाइल कर सकती हैं।
बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम अपने सभी ट्रेडिशनल लुक्स से अक्सर अपने फैंस का दिल जीतती नजर आती हैं।
इस लुक में यामी ने बेहद खूबसूरत पेस्टल पिंक कलर के फ्लोरल प्रिंटेड लहंगा को हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ कैरी किया है।
एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ने इस लुक में मिरर वर्क के साथ बेहद खूबसूरत ऑफ व्हाइट लहंगा चोली और ट्रेंडी मैचिंग ऑर्गेंजा दुपट्टे के साथ कैरी किया है।
इस लुक में करिश्मा बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं और आप भी करिश्मा की तरह सटल और खूबसूरत लहंगा लुक क्रिएट कर सकती हैं।
नवरात्रि गरबा और डांडिया नाइट्स पर इस तरह के चटक रंग वाले खूबसूरत ब्लिंगी लहंगा चोली बेहद खूबसूरत लगते हैं।
इस लुक में कृति ने गोल्डन वर्क के साथ सुपर लाइटवेट डार्क ब्लू लहंगे को यूनिक बैकलेस चोली के साथ कैरी किया है।
आप भी गरबा नाइट के लिए सुपर स्टाइलिश लुक ट्राई करना चाहती हैं, तो कीर्ति का ये लुक ट्राई कर सकती हैं।
बॉलीवुड की सबसे स्टाइलिश और फैशनेबल एक्ट्रेसेज में से एक कृति सेनन का ये लुक किसी भी डांडिया और गरबा नाइट में शामिल होने के लिए एकदम परफेक्ट है।