Business

LIC की 'जीवन उमंग' पॉलिसी से होगी पैसों की भरमार

By Aastha Paswan

Aug, 21, 024

Source: Google

देश में जीवन बीमा के लिए LIC के प्लान सबसे लोकप्रिय हैं

LIC हर आय और आयु वर्ग के लोगों के लिए अलग-अलग योजनाएं चलाती है

LIC की कई स्कीम में बीमा के साथ पेंशन का भी लाभ मिलता है.

ऐसी ही एक पॉलिसी का नाम LIC JEEVAN UMANG है

इसमें 90 दिन से 55 साल की उम्र तक का भारतीय निवेश कर सकता है.

इस योजना में प्रीमियम भुगतान की समय सीमा 15, 20, 25 और 30 साल है.

15 सालों तक हर माह ₹10,000 निवेश करते हैं तो पेंशन मिलनी शुरू हो जाती है.

पॉलिसीधारक की मृत्यु होने पर नॉमिनी को ₹1.53 करोड़ का बोनस भी मिलता है.

पॉलिसी के आधार पर बेहद आसानी से लोन प्राप्त कर सकते हैं