By Ritika
Aug 03, 2024
स्किन पर काले धब्बे सुंदरता पर दाग लगाते हैं साथ ही बल्कि कॉन्फिडेंस भी गिराते हैं। कहा जाए तो खराब लाइफस्टाइल के कारण अक्सर लोगों के चेहरे पर डार्क स्पॉट्स हो जाते हैं
Source-Pexels
एक रिपोर्ट के मुताबिक, डार्क स्पॉट्स का कारण नींद पूरी नहीं होना है। लेकिन आप नींबू की मदद से अपने चेहरे के डार्क स्पॉट्स को कम कर सकती हैं
बता दें कि त्वचा के लिए नींबू काफी फायदेमंद माना जाता है। नींबू में विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो स्किन में से ब्लैक स्पॉट्स कम करने में मदद करते हैं
नींबू में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण होते हैं। ये स्किन पर मौजूद बैक्टीरिया और फंगस को खत्म करता है। नींबू स्किन के दूसरे इंफेक्शन को रोकने में भी मदद करता है
अगर स्किन पर लेमन जूस का इस्तेमाल किया जाए तो इससे डेड स्किन सेल्स भी खत्म होते हैं। ये त्वचा की रंगत साफ करने में भी मददगार है। स्किन पर ऐसे करें नींबू का इस्तेमाल
एक ताजा नींबू लेकर उसे दो हिस्सों में काट लें। फिर किसी कटोरी में इसका रस मिलाएं और रुई के छोटे से टुकड़े को नींबू के रस में डुबो कर उन्हें डार्क स्पॉट्स वाली जगह पर लगा लें। 10 से 15 मिनट बाद चेहरा धो लें
नींबू का रस चेहरे पर लगाते समय धूप में जाने से बचें। इससे सनबर्न का खतरा बढ़ सकता है। वहीं, नींबू के रस का इस्तेमाल करने से पहले एक पैच टेस्ट कर लें