BOLLYWOOD
Lehenga For Garba Night:
नवरात्रि गरबा नाइट पर करें सेलिब्रिटीज इंस्पायर्ड लहंगा लुक्स रीक्रिएट
By PRIYA MISHRA
OCT 04, 2024
भारत में नवरात्रि का त्योहार पूरे नौ दिनों तक बड़ी ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया जाता है
इस नवरात्रि फेस्टिवल पर फ्रेंड्स और फैमिली के साथ गरबा नाइट का प्लान बना रही हैं
अगर आप जमकर डांस करने के लिए लाइटवेट लहंगा स्टाइल करना चाहती हैं तो ये लाइटवेट
लहंगा लुक्स ट्राई कर सकती हैं
नवरात्रि गरबा नाइट्स पर इस तरह के कॉटन फैब्रिक में प्रिंटेड चनिया चोली काफी खूबसूरत और एलिगेंट लगते हैं
आप भी राशा थडानी की तरह स्मोकी आई मेकअप के साथ एकदम सिंपल और सटल आउटफिट स्टाइल करना चाहती हैं
इस लुक में यामी ने बेहद खूबसूरत पेस्टल पिंक कलर के फ्लोरल प्रिंटेड लहंगा को हॉल्टर नेक ब्लाउज
के साथ कैरी किया है
एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ने इस लुक में मिरर वर्क के साथ बेहद खूबसूरत ऑफ व्हाइट लहंगा चोली और ट्रेंडी मैचिंग ऑर्गेंज
ा दुपट्टे के साथ कैरी किया है
इस लुक में एक्ट्रेस कीर्ति शेट्टी ने डार्क मेहरूम कलर के सुपर लाइटवेट लहंगे को डीप यू नेक स्लीवलेस ब्लाउज के साथ स्टाइल किया है
इस लुक में कृति ने गोल्डन वर्क के साथ सुपर लाइटवेट डार्क ब्लू लहंगे को यूनिक बैकलेस चोली के साथ कैरी किया है
Red saree for Karwa Chauth: पहले करवा चौथ के मौके पर पहनें ये खूबसूरत लाल साड़ियां, फोटो देखकर लें आइडिया
NEXT STORY