Lehenga Designs: डांडिया नाइट्स पर नजर आएंगी सबसे अलग, जब वियर करेंगी ये मल्टी कलर लहंगा
By ANJALI DAHIYA
SEP 18, 2024
डांडिया नाइट्स के मौके पर इस तरह का मल्टी कलर लहंगे का चुनाव कर सकती हैं
इस लहंगे में मिरर वर्क किया हुआ है साथ ही ये जॉर्जेट फैब्रिक में है
यह मिरर वर्क लहंगा डांडिया नाइट्स के मौके पर वियर करने के लिए बेस्ट है और इस लहंगे को आप बाजार से ले सकती हैं साथ ही ऑफलाइन भी आपको 2,000 से 5,000 रुपये में मिल जाएगा
इस मिरर वर्क लहंगा के साथ आप मिरर वर्क ज्वेलरी स्टाइल कर सकती हैं
अगर अप डार्क कलर में कुछ पहनने का सोच रही हैं तो आप इस तरह के मल्टी-कलर्ड प्रिंटेड लहंगे का चुनाव कर सकती हैं
इस लहंगे में बेहद ही खूबसूरत मल्टी-कलर्ड प्रिंट डिजाइन बनाया गया है और यह लहंगा डांडिया नाइट्स के मौके पर पहनने के लिए बेस्ट है
इस लहंगे को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगहों से 3,000 रुपये में खरीद सकती हैं
इस लहंगे के साथ आप कुंदन वर्क वाली ज्वेलरी स्टाइल कर सकती हैं।
इस कट दाना वर्क लहंगा भी आप डांडिया नाइट्स पर स्टाइल कर सकती हैं
इस लहंगे में कट दाना वर्क किया हुआ है साथ ही पर्ल डेटलिंग भी की गई है
इस लहंगे को आप बाजार या ऑनलाइन प्लेटफार्म से 3,000 से 6,000 रुपये में ले सकती हैं
इस लहंगे के साथ आप पर्ल वर्क वाली ज्वेलरी स्टाइल कर सकती हैं
इस तरह का थ्रेड वर्क लहंगा भी आप इस डांडिया इवेंट्स के दौरान वियर कर सकती हैं
इस तरह थ्रेड वर्क लहंगे में आप जहां बेहद खूबसूरत नजर आएंगी तो वहीं आपका लुक भी सबसे अलग नजर आएगा
ह लहंगा आपको 3,000 रुपये में खरीद सकती हैं साथ ही इस लहंगे के साथ आप ज्वेलरी में चोकर स्टाइल कर सकती हैं