Tech

Lebanon Pager Explosions: कैसे पेजर को बनाया गया बम?

By Ritika

Sep 18, 2024

लेबनान और सीरिया में कई जगह पेजर फटने से कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और करीब 3000 से ज्यादा लोग घायल हो गए। इस घटना ने पूरी दुनिया को चौंका दिया है

Source-Google Images

लेकिन आपके मन में भी सवाल आ रहा होगा कि पेजर में आखिर बम कैसे फट गया? आइए इसके बारे में जानते है

हिजबुल्लाह ने ताइवान की एक कंपनी से पेजर का ऑर्डर दिया था

पेजर का इस्तेमाल हिजबुल्लाह के लोग आपस में एक दूसरे से कम्यूनिकेट करने के लिए करते थे

रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायली खुफिया एजेंसी मोसान ने पेजर में PETN बम फिट कर दिया था

ये बम पेजर की बैटरी के पास लगाया गया था

पेजर पर एक खास संदेश भेजा गया था। संदेश ने पेजर में लगे बम को सक्रिय कर दिया

इससे पेजर में विस्फोट हो गया और कई लोग घायल हो गए। वहीं हिजबुल्लाह का संचार नेटवर्क भी इससे प्रभावित हुआ