Lifestyle

जानें केसर जलेबी बनाने की रेसिपी

By Simran Sachdeva

August 21, 2024

केसर जलेबी बनाने के लिए सबसे पहले मैदे और दही को एक साथ मिलाकर गाढ़ा बैटर तैयार करें

Source : Pexels

जरुरत पड़ने पर इसमें पानी डालें. 6-7 घंटे के लिए इसमें खमीर उठने के लिए रखें

इसके बाद पानी, चीनी और केसर को मिलाकर हल्की आंच पर चाश्नी बनाएं

चाश्नी को गाढ़ा होने दें. जब चाश्नी तार छोड़ने लगे, तो आंच से उतार कर हल्का ठंडा कर लें

एक पैन लें और उसमें तेल या घी डालकर गर्म कर लें

इसके बाद बैग में तैयार किया बैटर डालें. अब बैटर को गर्म तेल में डालें और मीडियम आंच पर पकाएं

जैसे ही जलेबी दोनों तरफ से हल्के भूरे रंग की हो जाएं, तो इसे निकाल लें 

इसके बाद चाशनी में डालें और करीब 1 मिनट तक चाश्नी में भिगा रहने दें. फिर निकाल कर सर्व करें