Tech
By Aastha Paswan
Oct, 11, 2024
Source: Google
कुछ समय से मेटा ने एक ही फोन पर 2 वॉट्सऐप अकाउंट चलाना आसान कर दिया है.
पहले आपको अपने एंड्रॉयड एंड्रायड फोन में WhatsApp ओपन करना होगा.
फिर टॉप राइट कॉर्नर से सेटिंग्स पर जाना होगा.
फिर प्रोफाइल पिक्चर के बगल में दिख रहे ऐरो पर टैप करना होगा.
फिर Add Account पर जाना होगा.
यहां जाकर आप एक और अकाउंट को ऐप में शामिल कर पाएंगे.
इससे आपको किसी दूसरे ऐप या बिजनेस ऐप को इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
इसी ऐप से आप दोनों अकाउंट को स्विच भी कर पाएंगे.
इन दोनों अकाउंट्स के लिए आप अलग-अलग नोटिफिकेशन टोन भी सेट कर सकेंगे.