Cricket
प्रमुख टी20 लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
By Ravi Kumar
SEP 25, 2024
आज दुनिया भर में क्रिकेट लीग्स की भरमार है
सबसे पहले इसकी शुरुआत भारत में 2008 में आईपीएल से हुई थी
जिसका पूरा नाम इंडियन प्रीमियर लीग है
शुरुआत में इसमें 8 टीम भाग लेती थी, लेकिन वर्तमान में इसमें 10 टीम खेलती हैं
आईपीएल की सफलता को देखते हुए अन्य देशों ने भी अपनी अपनी लीग की शुरुआत की जैसे की ऑस्ट्रेलिया का बिग बैश लीग, पाकिस्तान का पाकिस्तान सुपर लीग
इंग्लैंड में 100 , श्रीलंका में लंका प्रीमियर लीग, बांग्लादेश में बांग्लादेश प्रीमियर लीग
वेस्टइंडीज में कैरेबियन प्रीमियर लीग
लेकिन क्या आप जानते हैं आईपीएल, पीएसएल,बीबीएल और सीपीएल का टॉप रन गेटर कौन कौन हैं अगर नहीं तो चलिए जानते हैं
सीपीएल - जॉनसन चार्ल्स (3209)*
पीएसएल - बाबर आज़म (3504)
बीबीएल - क्रिस लिन (3725)
आईपीएल - विराट कोहली (8004)
Next Story
इंग्लैंड के खिलाफ सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी