Gadgets
Lava
का सबसे सस्ता फोन लॉन्च, नए फीचर्स जानकर हो जाएंगे हैरान
By Pannelal Gupta
Source- Google
Sept.22, 2024
Lava जल्द ही ग्लोबल मार्केट में अपना सबसे धांसू कैमरा फोन लॉन्च करने वाला है।
अगर आप भी नया और सस्ता फोन लेना चाहते हैं तो ये जानकारी आपका दिल खुश कर सकती है
Lava का यह फोन सबसे सस्ता है लेकि इसके फीचर और परफोर्में दमदार है।
लॉन्च से पहले कई तरह की डिटेल सामने आ चुकी है। इस स्मार्टफोन का नाम Lava O3 है।
भारतीय ग्राहकों के लिए लावा का नया फोन कंपनी की O Series में लाया जा रहा है।
Lava इस को फोन को शुरुआती कीमत 5,499 रुपये लॉन्च प्राइस के साथ पेश करेगी
लावा का नया फोन में 4GB+4GB RAM के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी
इस फोन की पहली सेल 25 सितंबर को दोपहर 12 बजे लाइव होने जा रही है।
Next Story
Motorola Edge50 Pro
को करें प्री-बुक, सस्ती कीमतों में उपलब्ध