BOLLYWOOD

Latest Suits Designs: अलमारी में शामिल करें ये सूट डिजाइन, हर मौके के लिए रहेंगे परफेक्ट

By ANJALI DAHIYA

SEP 09, 2024

अदिति राव हैदरी ने पिंक कलर में बनारसी सूट वियर किया है

इसके साथ मिनिमल मेकअप और लाइट वेट ज्वेलरी कैरी की है

इस तरह के सूट आप दोस्त की शादी या घर के किसी फंक्शन में ट्राई कर सकती हैं

सिंपल सूट में स्टाइलिश दिखने के लिए आप अदिति के इस सूट डिजाइन से आइडिया ले सकती हैं 

श्वेता तिवारी ने फ्लोरल प्रिंट प्लाजो स्टाइल सूट पहनना है

उनका ये लुक बहुत स्टाइलिश नजर आ रहा है

साथ ही हैवी ऑक्सिडाइज इयररिंग्स से लुक को कंप्लीट किया है

आप ऑफिस और किसी खास मौके पर इस तरह के सूट ट्राई कर सकती हैं

इसके साथ उन्होंने कंट्रास्ट में दुपट्टा कैरी किया है

मृणाल ठाकुर का ये सूट लुक बहुत स्टाइलिश लग रहा है

एक्ट्रेस ने पेस्टल कलर में बटन सूट स्टाइल सूट वियर किया है

शादी या ऑफिस में फेस्टिवल सेलिब्रेशन में इस तरह का सूट वियर किया जा सकता है

इसके साथ पजामी और पैंट दोनों ही परफेक्ट रहेंगी

सोनम बाजवा अपने सोशल मीडिया पर सूट में अपनी कई तस्वीरें शेयर करती रहती हैं

एक्ट्रेस का ये फ्लोरल प्रिंट अनारकली सूट बहुत ही बेहतरीन लग रहा है

फेस्टिवल हो या फिर शादी इस तरह के अनारकली सूट दोनों मौके के लिए परफेक्ट है