BOLLYWOOD

 Latest Suit Designs: नवरात्रि के मौके पर चाहती हैं परफेक्ट ट्रेडिशनल लुक तो स्टाइल करें ये येलो सूट

By ANJALI DAHIYA

SEP 23, 2024

अगर आप नवरात्रि के मौके पर सिंपल लुक चाहती हैं तो आप इस तरह के येलो कॉटन सूट का चुनाव कर सकती हैं

यह सूट येलो कलर में है और इस सूट के साथ जो दुप्पटा हैं वो ब्लैक कलर में है जो ट्रेडिशनल लुक पाने के लिए बेस्ट है

इस सूट को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगहों से 1000 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं

इस सूट के साथ अप झुमके या सिंपल से इयरिंग्स पहन सकती हैं, वहीं फुटवियर में जूती वियर कर सकती हैं

येलो कलर में आप इस तरह के सूट का भी चुनाव कर सकती हैं और इस तरह के सूट को स्टाइल करने के बाद आप भीड़ से अलग नजर आएंगी

यह सूट चंदेरी फैब्रिक में है और इसमें बेहद ही खूबसूरत एम् ब्रोइदेरी की गई हैं

इस सूट को आप बाजार से ले सकती हैं साथ ही ऑनलाइन भी आप इसे 1500 से 2000 रुपये की कीमत में ले सकती हैं

इस तरह का सिल्स सूट जहां ट्रेडिशनल लुक पाने के लिए बेस्ट ऑप्शन है तो वहीं इस सूट में आपका लुक भी रॉयल नजर आएगा

यह सूट येलो कलर में है और इस सूट के साथ जो दुप्पटा है वो ऑर्गेंजा फैब्रिक में है

इस तरह का सूट रॉयल लुक पाने के लिए बेस्ट है और इसे 2000 रूपये की कीमत में खरीद सकती हैं

यह सूट आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगहों से मिल जाएंगे