Latest Suit Design: अगर आप भी चाहती हैं न्यू लुक तो ट्राई करें ये व्हाइट फ्लोरल प्रिंट सूट, इस तरह करें स्टाइल
By ANJALI DAHIYA
Jul 08, 2024
सिंपल लुक के लिए आप इस तरह का व्हाइट फ्लोरल प्रिंट सूट वियर कर सकती हैं
इस सूट का फैब्रिक चंदेरी में है और दुपट्टा ओर्गंज़ा सिल्क में हैं
वहीं इस तरह का सूट के सतह मैचिंग हील्स या जुती वियर कर सकती हैं साथ ही इस आउटफिट के साथ सिल्वर कलर के झुमके स्टाइल कर सकती हैं
यह सूट आपको आसानी से बाजार में मिल जाएगा साथ ही ऑनलाइन प्लेटफार्म से आप इस तरह का सूट खरीद सकती हैं जो आपको 1000 से कम कीमत में मिल जाएंगे
वहीं इस सूट को आप किसी दर्जी के पास से अपने हिसाब से सिल्वा भी सकती हैं
अगर आप न्यू लुक चाहती हैं या भीड़ से अलग नजर आना चाहती तो इस तरह का कॉटन वाले फ्लोरल प्रिंट सूट वियर कर सकती हैं
इस तरह के सूट के बॉर्डर डिटेलिंग वर्क किया है और अगर आप इस तरह के सूट को पहनती हैं तो आप भी काफी अट्रैक्टिव नजर आएंगी
इस सूट के साथ हील्स स्टाइल कर सकती हैं साथ ही ज्वेलरी में आप किसी भी तरह की हल्की ज्वेलरी पहन सकती हैं
इस तरह के सूट आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों ही जगहों से सस्ते दाम में खरीद सकती हैं
वहीं इन दोनों जगहों पर आपको ये सूट 700 से 800 तक की कीमत में मिल जाएंगे
इन दिनों इस तरह का अनारकलीसूट भी काफी ट्रेंड में हैं और अगर आप शादी या पार्टी में शामिल हो रही हैं तो आप इस तरह का जॉर्जेट में व्हाइट फ्लोरल प्रिंट अनारकली सूट ट्राई कर सकती हैं
इस सूट में कई सारे फ्लावर्स का डिजाइन बनाया हुआ है जिसमें आप खूबसूरत नजर आएंगी। वहीं इस तरह के सूट के साथ आप फुटवियर में मैचिंग फ्लैट्स पहन सकती है साथ ही हाथों सिल्वर चूड़ी और झुमके वियर कर सकती हैं
यह सूट आपको आसानी से बाजार में मिल जायेगा साथ ही ऑनलाइन भी आप इस तरह का सूट 1000 तक की कीमत में खरीद सकती हैं