BOLLYWOOD

Latest Sherwani Designs: वेडिंग डे के लिए चुन रहे हैं शेरवानी तो इन हीरोज का स्टाइल आएगा आपके काम

By PRIYA MISHRA

OCT 15, 2024

एक समय था जब शादी में सभी की निगाहें दुल्हन के लहंगे पर होती थी, लेकिन अब समय बदल गया है

दूल्हे अब दुल्हन से कलर मैचिंग या थीम के अनुसार अपने इस खास दिन का आउटफिट चुनते हैं

अगर आप भी किसी परफेक्ट शेरवानी की तलाश में हैं तो इन सेलेब्स का स्टाइल आपके बहुत काम आ सकता है

कृति के पिंक लहंगे के साथ ही पु​लकित की मिंट ग्रीन शेरवानी की भी खूब चर्चा रही

खास बात ये है कि इस अंगरखा पैटर्न की शेरवानी पर पवित्र वैदिक ‘गायत्री मंत्र’ की खूबसूरत एंब्रॉयडरी की गई थी 

मनीष ने कियारा के पिंक लहंगे के साथ कि सिद्धार्थ की मैटेलिक गोल्ड शेरवानी को भी खासतौर पर डिजाइन किया

रणबीर ने इस खास दिन के लिए सब्यसाची की डिजाइन की आइवरी शेरवानी पहनी

रणवीर सिंह ने अपनी शादी में फैशन डिजाइनर सब्यसाची की डिजाइन की गई गोल्डन एंड रेड कांजीवरम शेरवानी पहनी थी