BOLLYWOOD
Latest Raksha Bandhan Outfits:
रक्षा बंधन पर नजर आना चाहती हैं सबसे अलग तो एक्ट्रेसेस के आउटफिट्स से लें आइडिया
By ANJALI DAHIYA
AUG 04, 2024
शरारा सूट इस मौके पर वियर करने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है
इस तरह के शरारा सूट में जहां आप खूबसूरत नजर आएंगी तो वहीं आपका लुक सबसे अलग नजर आएगा
वहीं इस सूट को किस तरह कैरी करना है इसके लिए आप एक्ट्रेस दिशा परमार के लुक से आइडिया ले सकती हैं
इस तरह का आउटफिट आप बाजार से ले सकती हैं साथ ही ऑनलाइन प्लेटफार्म से भी आप इस आउटफिट 3000 से 5000 रुपये में खरीद सकती हैं
इस तरह का सूट भी आप रक्षा बंधन पर स्टाइल कर सकती हैं
ये सूट सिंपल हैं लेकिन इसमें मिरर वर्क किया हुआ है
इस सूट को किस तरह वियर करना हैं इसके लिए आप एक्ट्रेस निकिता दत्ता के लुक से आइडिया ले सकती हैं
इस आउटफिट को ऑनलाइन प्लेटफार्म और ऑफलाइन से भी आप इस आउटफिट 3000 से 5000 रुपये में खरीद सकती हैं
न्यू लुक के लिए आप इस तरह की कफ्तान ड्रेस भी वियर कर सकती हैं
इस ड्रेस में जहां आप खूबसूरत नजर आएंगी तो वहीं आपका लुक सबसे अलग नजर आएगा
इस सूट के साथ आप फुटवियर में जूती या फिर हील्स पहन सकती हैं
NEXT STORY
Beautiful Punjabi Singers Female Style:किसी एक्ट्रेस से कम नहीं हैं ये पंजाबी सिंगर हसीनाएं