BOLLYWOOD

Latest Pakistani Suit Design:  पाकिस्तानी सूट में आप भी दिखेंगी गॉर्जियस, देखें डिजाइन्स

By PRIYA MISHRA

APR 07, 2024

भारत में पाकिस्तानी सूट डिजाइन का खूब बोलबाला है

हम आपको कुछ बेहतरीन सूट के डिजाइन दिखाएंगे, जिन्हें पहन आप बेहद खूबसूरत लगेंगी

हानिया आमिर ने फोटो में जो सूट पहना है वह रॉय सिल्क से बना है इस लुक को आप भी कॉपी कर सकती हैं 

अगर आप भी बिल्कुल सिंपल सूट पहनना पसंद करती हैं तो ट्राई करें चूड़ीदार सूट

सूट के साथ ऑर्गेंजा दुपट्टा कैरी किया गया है यह सूट बेहद सिंपल है

इसलिए मेकअप और ज्वेलरी का खास ध्यान रखें न्यूड मेकअप करें और लाइटवेट ज्वेलरी पहनें

हेयरस्टाइल में आप लो बन बना सकती है बन पर एक गुलाब का फूल जरूर लगाएं 

अनारकली सूट का फैशन काफी पुराना है यह सूट आपको वेलवेट से लेकर नेट के कपड़े में मिल जाएगा

माया अली ने इस फोटो में अनारकली सूट पहना है इस सूट में सटल डिटेलिंग की गई है

माहिरा खान पाकिस्तान में ही नहीं बल्कि बॉलीवुड में भी अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुकी हैं

माहिरा खान ने ऑफ शोल्डर सूट के साथ लॉन्ग पोचे वाली सलवार पहनी है