BOLLYWOOD
Latest Lehenga Designs:
साल 2024 में ये लहंगा डिजाइंस हैं ट्रेंड का हिस्सा
By PRIYA MISHRA
JUL 08, 2024
यूं तो आजकल अधिकतर लोग लाइट और पेस्टल कलर्स में आउटफिट्स पहनना पसंद करते हैं
लेकिन आपको बता दें आज भी वाइब्रेंट मल्टी कलर लहंगा लुक्स सबसे ज्यादा खूबसूरत
होते हैं
फ्लोरल प्रिंटेड मल्टीकलर लहंगा मार्केट में सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है
इस लहंगे पर खूबसूरती से किया गया थ्रेड वर्क,मिरर वर्क इसकी खूबसूरती पर चार
चांद लगा रहे हैं
एवरग्रीन बनारसी वाइब्रेंट मल्टी कलर लहंगा मार्केट में सालों से राज कर रहे हैं
आदिति राव हैदरी ने काफी खूबसूरत ब्लू और ऑरेंज कलर का यह खूबसूरत बनारसी सिल्क
लहंगा कैरी किया है
अनन्या पांडे का ये बेहद खूबसूरत और बोल्ड लहंगा लुक भी रीक्रिएट कर सकती हैं
इस लुक में अनन्या ने ब्लैक मल्टी कलर लहंगे को सुपर स्टाइलिश और ट्रेंडी स्व
ीटहार्ट नेक चोली के साथ कैरी किया
सुपर लाइट प्रिंटेड मल्टी कलर लहंगा किसी भी शादी फंक्शन पर जमकर नाचने के लिए परफेक्ट है
एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना का ये मल्टी कलर प्रिंटेड लहंगा लुक एकदम परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है
Aishwarya Sharma Traditional Looks: एक्ट्रेस के रॉयल लुक्स से आप भी कर सकती हैं स्टाइल
NEXT STORY