BOLLYWOOD

Latest Lehenga Designs: परफेक्ट ट्रेड‍शिनल लुक के लिए स्टाइल करें ये लहंगे, एक्ट्रेसेस के लुक से लें आइडिया

By ANJALI DAHIYA

Jul 24, 2024

इस तरह का लहंगा परफेक्ट ट्रेड‍िशनल लुक के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है

यह लहंगा गोल्डन कलर में है और इसमें एम्ब्रायडरी की गई है

वहीं इस तरह के लहंगे को आप हल्दी या फिर रिसेप्शन के दौरान वियर कर सकती हैं

इस लहंगे को किस तरह स्टाइल करना हैं इसके लिए आप एक्ट्रेस पूजा हेगड़े के लुक से आइडिया ले सकती हैं

 इस उटफिट के साथ झुमके या चोकर स्टाइल वाली ज्वेलरी स्टाइल कर सकती हैं

इस लहंगे को आप बाजार से ले सकती हैं या किसी डिज़ाइनर की मदद से भी इसे सिलवा सकती हैं

यह लहंगा आपको बाजार में 3000 तक की कीमत में मिल सकता है

यह पस्टेल लहंगा डिज़ाइनर अनामिका खन्ना ने डिजाइन किया है और इस तरह के लहंगे को शादी जैसे फंक्शन में वियर करने के लिए परफेक्ट ऑप्शन है

वही इस लहंगे कुंदन वर्क वाली ज्वेलरी साथ ही फुटवियर में हीस्ल पहन सकती हैं

इस तरह का पस्टेल लहंगा आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन ले सकती हैं ये लहंगा आपको यहां से 5000 की कीमत में मिल जाएंगी साथ ही आप इस लहंगे को डिजाइन भी करवा सकती हैं

अगर आप भीड़ से अलग नजर आती हैं तो आप इस तरह का फिश तेल स्कर्ट की वियर कर सकती हैं

इस तरह के फिश तेल स्कर्ट के साथ आप ज्वेलरी में कुंदन वर्क वाली ज्वेलरी साथ ही झुमले स्टाइल कर सकती हैं

यह लहंगा आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन ले सकती हैं जो कि आपको 3000 से 5000 रुपये में मिल जाएंगे