BOLLYWOOD

Latest Lehenga Design: वेडिंग फंक्शन में इस तरह के ट्रेंडी लहंगे कर सकती हैं ट्राई

By PRIYA MISHRA

OCT 03, 2024

बदलते दौर के साथ फैशन में भी कई तरह के बदलाव आते रहते हैं वेडिंग लहंगों में भी आए दिन नया ट्रेंड आता रहता है

इन दिनों चल रहे ट्रेंड की बात करें तो आजकल गोट्टा वर्क लहंगा खूब डिमांड में चल रहा है

कई डिजाइनर्स हैं जिनकी कलैक्शन में लहंगे, ब्लाउज, दुपट्टे में इस तरह के वर्क को खास अहमियत दी जाती हैं

यह वर्क न सिर्फ आउटफिट की ग्रेस बढ़ा देता है बल्कि लाइटवेट लुक भी देता है

आप वेडिंग फंक्शन के लिए इस तरह के लहंगे भी ट्राई कर सकती हैं इनमें आप बहुत ही खूबसूरत दिखेंगी

येलो कलर का लहंगा भी काफी खूबसूरत लगता है, तो आप इस तरह का भी कुछ ट्राई कर सकती हैं

ब्राइडल लुक के लिए रेड एवर ग्रीन कलर है

हॉट पिंक गोट्टा वर्क लहंगा

दो कलर कॉम्बिनेशन लहंगा  भी काफी प्यारा लगता है