BOLLYWOOD

Latest Ethnic Suit Design: रक्षाबंधन पर Mrunal Thakur के एथेनिक सूट कलेक्शन से लें, आउटफिट इंस्पिरेशन

By PRIYA MISHRA

AUG 10, 2024

एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर अपने स्टाइल और फैशन सेंस से कई बार सभी का दिल जीत चुकी हैं

एथेनिक सूट से लेकर वेस्टर्न ड्रेसेज तक एक्ट्रेस सभी में खूबसूरत और स्टाइलिश नजर आती हैं

आज हम आपको मृणाल के बेस्ट एथेनिक सूट दिखाएंगे जिन्हें आप इस रक्षाबंधन पर स्टाइल कर सकती हैं

इस लुक में मृणाल ने बेहद खूबसूरत फुल लेंथ पीच पिंकिश सिल्क अनारकली सूट झुमकों के साथ स्टाइल किया है

आजकल इस तरह के लाइटवेट सिल्क अनारकली काफी ट्रेंडी हैं आप इसे जरूर ट्राई कर सकती हैं

मृणाल ने बनारसी शरारा को वी नेकलाइन,हाफ स्लीव्स कुर्ती और ट्रेंडी पर्पल ओढ़नी के साथ कैरी किया है

इस रक्षाबंधन आप भी किसी खास लाइट वेट आउटफिट की तलाश में हैं तो ये फ्लोरल प्रिंटेड अनारकली सूट ट्राई कर सकती हैं

इस तरह के आउटफिट टाइमलेस होते हैं जिन्हें आप कई तरह स्टाइल कर सकती हैं

फेस्टिवल सीजन में अलग-अलग हैवी आउटफिट्स को स्टाइल करके थक गई हैं तो पिंक स्ट्रेट कट कुर्ता सेट ट्राई कर सकती हैं

इस लुक में मृणाल ने बेहद खूबसूरत फुल स्लीव्स पिंक कुर्ता सेट को मिनिमल मेकअप के साथ कैरी किया है