BOLLYWOOD
Latest Dupatta Designs:
सिंपल सूट में लगेंगी अट्रैक्टिव, जब स्टाइल करेंगी ये लेटेस्ट डिज़ाइन वाले दुपट्टे
By PRIYA MISHRA
SEP 12, 2024
जब आप एक सिंपल सूट पहनती हैं,तो उसका आकर्षण दुपट्टे के डिज़ाइन और उसकी स्टाइलिंग पर निर्भर करता है
आज आपको बताने जा रहे कुछ ऐसे दुपट्टे के डिज़ाइनों के बारे में, जो काफी ट्रेंड में हैं
सिंपल सूट पहन कर अपनी ख़ूबसूरती को बढ़ाने का सबसे आसान और स्टाइलिश तरीका है आप उस सूट
के साथ खूबसूरत दुपट्टे को कैरी करें
अगर आप सिंपल सूट पहन रही हैं तो आप इस सूट के साथ चंदेरी दुपट्टा कैरी कर सकती हैं
बनारसी दुपट्टे का रॉयल लुक किसी भी सिंपल सूट को रॉयल बना देता है इसकी भारी कढ़ाई
और गोल्डन जरी वर्क लुक को बेहतरीन बना देती है
फुलकारी दुपट्टे की जब बात हो तो दिमाग में एक ही ख्याल आता है,कि ब्लैक प्लेन सूट उस पर फुलकारी दुपट्टा
अगर आप एक लाइटवेट और एलिगेंट लुक चाहती हैं,तो नेट दुपट्टा आपके लिए परफेक्ट है
चिकनकारी दुपट्टा सिंपल सूट के साथ स्टाइल करने पर आपको एक सटल और क्लासी लुक देगा
शिफॉन दुपट्टे की फ्लोइंग और सॉफ्ट टेक्सचर,सिंपल सूट के साथ बहुत ही खूबसूरत लगता है
Rashmika Mandana Top 6 Movies: रश्मिका मंदाना की इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर बिखेर
ा जलवा
NEXT STORY