BOLLYWOOD

Latest Designs 2024: सूट से लेकर साड़ी तक के लिए बेस्ट है ये कलर कॉम्बिनेशन, मिलेगा स्टाइलिश लुक

By ANJALI DAHIYA

SEP 30, 2024

लेटेस्ट चलन की बात करें तो इसमें चौड़े घेरे वालेपाकिस्तानी स्टाइल सलवार-सूटको काफी ज्यादा पहनना पसंद किया जाने लगा है

इसमें डिजाइन और पैटर्न की बात करें तो इस तरह के सूट में आपको ज्यादातर गोल्डन वर्क देखने को मिलेगा

वहीं सलवार की मोहरी के लिए इसमें भी आपको लेस वर्क से लेकर कढ़ाई वर्क में कई सूट देखने को मिल जाएंगे

अगर आप सिलवाने की जगह मार्केट से सिंपल से डिजाइन का कॉटन सूट पहनना चाहती हैं तो नायरा कट डिजाइन आपके लिए बेस्ट रहेगा

इन सूट के साथ में आपको रेडीमेड पैन्ट्स भी देखने को मिल जाएंगी

कोशिश करें कि अपने लुक को आप पर्ल ज्वेलरी के साथ स्टाइल करें

एलिगेंट लुक पाने के लिए ये चीजें आपके लिए बेस्ट साबित हो सकती हैं

इसमें आपको सबसे ज्यादाबांधनी डिजाइनदेखने को मिल जाएगा

कलीदार में आजकल मिरर वर्क डिजाइन के जॉर्जेट सूट डिजाइन काफी चलन में है

इस तरह के डिजाइनर सूट आपको मार्केट में रेडीमेड लगभग 2,000 रुपये में आसानी से मिल जाएंगे

आप चाहें तो पुरानी साड़ी के फैब्रिक से भी खुद सूट तैयार कर सकती हैं

इस तरह के लुक में आप चांदबाली इयररिंग्स को स्टाइल करें