BOLLYWOOD

Latest Cuff Bangles: इन दिनों ट्रेंड में है कफ बैंगल्स, स्टाइलिश दिखने के लिए चुनें ये शानदार पैटर्न

By PRIYA MISHRA

SEP 17, 2024

फैशन की दुनिया के नए ट्रेंड में इस साल एंट्री हुई है कफ ब्रेसलेट और बैंगल्स की, कफ बैंगल्स आमतौर पर चूड़ियों से ज्यादा चौड़े होते हैं

आपके ओवरऑल लुक पर आउटफिट के साथ ही एक्सेसरीज का भी काफी असर पड़ता है

मेकअप, हेयर स्टाइल, इयररिंग्स, नेकलेस के साथ ही बैंगल्स और ब्रेसलेट भी बहुत इंपोर्टेंट होते हैं

आजकल ये बैंगल्स बॉलीवुड ब्यूटीज की फेवरेट लिस्ट में शामिल हैं आइए जानते हैं इन दिनों कैसे कफ बैंगल्स और ब्रेसलेट ट्रेंड में हैं

कुंदन कफ बैंगल्स इन दिनों काफी ट्रेंड में हैं ये आपको रॉयल लुक देते हैं

अगर आप चाहती हैं कि सभी की निगाहें आपके हाथों पर ठहर जाएं तो गोल्डन कफ बैंगल्स ट्राई कर सकती हैं

कुछ बोल्ड और ब्यूटिफुल ट्राई करना चाहती हैं तो ब्लैक कफ बैंगल्स बेस्ट ऑप्शन है

अगर आप ट्रेडिशनल वियर में मॉर्डन तड़का चाहती हैं तो इस तरह के सिल्वर एंटीक कफ बैंगल्स जरूर ट्राई करें

ऑक्साइड कफ बैंगल्स हर युवती के कनेक्शन में होने चाहिए,आप इन्हें जींस-कुर्ते,सूट,लहंगे,साड़ी किसी भी आउटफिट के साथ वियर कर सकती हैं

चूड़ियों से भरे हाथ हमेशा से ही फैशन की निशानी माने जाते हैं इस प्रकार के गोल्डन एंटीक कफ बैंगल्स इसके लिए अच्छे ऑप्शन हो सकते हैं

पोलकी कफ बैंगल्स इंडियन आउटफिट्स पर बहुत ही शानदार लगते हैं, पोलकी ज्वेलरी हमेशा ही ट्रेंड में रहते हैं