BOLLYWOOD

Latest Bandhani Saree: गणगौर पूजा में पहनें सेलेब्रिटीज इंस्पायर्ड बांधनी साड़ी

By PRIYA MISHRA

JUL 09, 2024

बॉलीवुड में इन दिनों बांधनी साड़ी का काफी ट्रेंड चल रहा है

जाह्नवी कपूर से लेकर सारा अली खान तक पिछले दिनों बांधनी साड़ी में नज़र आ चुकी है

आपको बता दें कि गणगौर पूजा भी आने वाला है इस दिन महिलाएं व्रत करती हैं और सज-धज कर तैयार होती है

ऐसे में अगर आप भी गणगौर पूजा करने वाली है तो अभिनेत्रियों के बांधनी साड़ी के कुछ लुक्स लेकर ट्राई कर सकती हैं

आप बालों को लूज रख सकते है साथ ही नो मेकअप लुक को भी ट्राई कर सकती है 

ऑरेंज कलर के बांधनी साड़ी के साथ रकुल प्रीत सिंह ने मैचिंग वी नेक ब्लाउज़ पहना है

येलो शिफॉन फैब्रिक वाले बांधनी साड़ी के साथ सारा अली खान ने पिंक राउंड नेक ब्लाउज़ पहना है

ब्लू और पिंक कलर की बांधनी सिल्क साड़ी के साथ माधुरी दीक्षित ने जरी एंब्रॉयडरी वाला ब्लाउज़ पहना है

यामी गौतम रेड कलर के बांधनी साड़ी और हॉल्टर नेक ब्लाउज़ में काफी हॉट लग रही हैं