BOLLYWOOD
Latest Anarkali Suit:
ऐसा अनारकली सूट शादी में पहनेंगी तो रिश्तेदार भी देखकर करेंगे तारीफ
By PRIYA MISHRA
AUG 23, 2024
वैसे तो आज के समय में लड़कियां ऐसे कपड़े पहनना पसंद करती हैं जो खूबसूरत होने के साथ आरामदायक भी हों
जब बात शादी की आती है,तो विवाह समारोह के लिए हर कोई एक से बढ़कर एक खूबसूरत कपड़े लेना पसंद करता है
बता दें बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियां अक्सर इवेंट्स में हैवी अनारकली सूट पहनना पसंद करती हैं
अगर आप ऐसा सूट पहन शादी अटैंड करेंगी तो आपके रिश्तेदार भी आपकी तारीफ करते नहीं थकेंगे
अगर चूड़ीदार पायजामी के साथ अनारकली सूट कैरी करना है तो ये आपके लिए सबसे सही विकल्प ह
ै
इसके साथ फुल स्लीव बनवाएं,ताकि आपका लुक रॉयल दिखे,इसके साथ इसे बनवाते वक्त घेर का ध्या
न अवश्य रखें
अगर आप ज्यादा हैवी अनारकली नहीं पहनना है तो आप ऐसा ग्रीन रंग का अनारकली सूट अपने लिए तैयार करा सकत
ी हैं
इसके साथ कानों में हैवी झुमके आपके लुक में चार चांद लगाने का काम करेंगे
अगर नई शादी हुई है तो आप ऐसा लाल रंग का फ्लोरल अनारकली गाउन अपने लिए तैयार करा सकती हैं
इसके साथ अपने बालों में जूड़ा बनाते हुए गुलाब का फूल लगाकर आप भी अपना लुक पूरा करें
अदिति राव हैदरी रॉयल लुक के लिए जानी जाती हैं उन्होंने मल्टीकलर अनारकली सूट में अपन
ी तस्वीरें शेयर किया
Jasmin Bhasin Outfits: जन्माष्टमी पर पहनें जैस्मीन भसीन जैसे खूबसूरत आउटफिट, दिखेगा कमाल का लुक
NEXT STORY