BOLLYWOOD

Latest Anarkali Kurti Designs: 40 साल से ऊपर की महिलाएं ट्राई कर सकती हैं अनारकली कुर्ती के ये डिज़ाइन

By PRIYA MISHRA

AUG 21, 2024

अनारकली कुर्ती के अगर फैशन की बात की जाए तो यह सदाबहार रहता है

अनारकली कुर्ती में हर रोज नए पैटर्न नए डिजाइन और अलग-अलग तरीके के ट्रेंड देखने को मिलते रहते हैं

लॉन्ग अनारकली कुर्ती इसमें बहुत सारी वैरायटी देखने को मिल जाती है यह पहनने में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगती है

लॉन्ग अनारकली कुर्ती जितनी हैवी होती है पहनने में उतनी ही लाइटवेट होती है

आलिया कट अनारकली कुर्ती शरारा के साथ आलिया भट्ट ने पहनी थी इसीलिए इसका नाम भी आलिया के नाम पर ही रखा गया

आलिया कट अनारकली की कुर्ती को पायजामा या प्लाजो के साथ पहन सकते हैं

इसमें बहुत सारी वैरायटी देखने को मिल जाती है चाहे तो अपने तरीके से टेलर से भी बनवा सकते है

कुछ हैवी पहनने का मन कर रहा है तो आप इस तरह की चिकनकारी एंब्रायडरी वाली अनारकली कुर्ती का इस्तेमाल कर सकते हैं

इस तरह की कुर्ती में कलीदार और फ्रॉक कट दोनों ही तरीके की वैरायटी मिल जाती है आप इसे बिना दुपट्टे के भी पहन सकते हैं

गोटा पट्टी और अनारकली इन दोनों का कॉम्बिनेशन बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगता है

इस में आपको बाजार में अलग-अलग तरीके के डिजाइन भी देखने को मिल जाते हैं