BOLLYWOOD
Lace Work Saree Designs 2024:
साड़ी में पाना है एलिगेंट लुक तो पहनें लेस वर्क साड़ी, देखें डिजाइंस
By ANJALI DAHIYA
SEP 25, 2024
आप अपनी साड़ी को मिरर वर्क वाली लेस डिजाइन में खरीद सकती हैं
इसमें आपको पूरी साड़ी प्लेन मिलेगी, बस आपको बॉर्डर का डिजाइन जो मिलेगा
इसमें मिरर लेस लगी होगी, इस से आपकी साड़ी और भी सुंदर दिखाई देगी
इस तरह की लेस लाकर आप खुद अपनी सिंपल साड़ी में लगा सकती हैं
इससे साड़ी ज्यादा पैसों में नहीं लेनी पड़ेगी, साड़ी के साथ आप हैवी इयररिंग्स को स्टाइल करें
अगर आपको फ्लोरल डिजाइन साड़ी में ज्यादा पसंद है, तो इस तरह की लेस वाली साड़ी भी मार्केट में मिल जाती है
आप इसे भी खरीदकर स्टाइल कर सकती हैं। इसमें आपका लुक और भी सुंदर लगेगा
साथ ही, आपको कुछ अलग ट्राई करने को मिलेगा, साड़ी में आपको लेस के साथ पल्लू पर टेस्ल का डिजाइन भी मिलेगा
इससे जब आप पल्लू को खुला करके स्टाइल करेंगी, तो अच्छी लगेंगी
मार्केट में इस तरह की साड़ी आपको 250 से 500 रुपये में मिल जाएगी
आजकल थ्रेड वर्क काफी ट्रेंड में है, इसलिए इस डिजाइन की साड़ी भी देखने को मिल जाती है
लेस वर्क साड़ी में भी आप ऐसे ही वर्क को ले सकती हैं, इससे साड़ी का बॉर्डर क्रिएट किया जाता है
इससे प्लेन साड़ी अच्छी लगती है, आप इस तरह की साड़ी को किसी भी पार्टी या फंक्शन में पहनकर जा सकती हैं
इसमें आप सुंदर दिखाई देंगी, मार्केट में यह साड़ी आपको 500 से 800 रुपये में मिल जाएगी
NEXT STORY
Durga Puja 2024 Suit Designs: दुर्गा पूजा के मौके पर चाहती हैं न्यू लुक तो वियर करें ये मल्टी कलर सूट