Viral

Oscar की रेस में Laapataa Ladies की हुई एंट्री  

By Simran Sachdeva

September 23, 2024

किरण राव के निर्देशन में बनी फिल्म 'लापता लेडीज' ऑस्कर 2025 की रेस में शाम‍िल हो गई है

Source: Google images

फिल्म फेडरनेशन ऑफ इंडिया ने भारत की आधिकारिक एंट्री का एलान कर दिया है

29 फिल्मों की लिस्ट में से 'लापता लेडीज' का चयन किया गया है

आपको बता दें कि 'लापता लेडीज' किरण राव की दूसरी डायरेक्टोरियल फिल्म है

इस फिल्म में रवि किशन, स्पर्श श्रीवास्तव, प्रतिभा रांटा और नितांशी गोयल ने अहम भूमिका निभाई है

इसी साल 'लापता लेडीज' 1 मार्च को थिएटर्स में रिलीज हुई थी

जिसकी क्रिटिक्स और पब्लिक दोनों ने ही जमकर तारीफ की थी

इससे पहले भी ऑस्कर के लिए भारत की 3 फिल्में मदर इंडिया, सलाम बॉम्बे और लगान नॉमिनेट हो चुकी हैं