BOLLYWOOD
Kurti Pants With Dupatta:
ऑफिस
में डेली वियर के लिए बेस्ट हैं कुर्ती-पैट्स के साथ दुपट्टे वाले ये सेट
By ANJALI DAHIYA
SEP 20, 2024
कॉटन फैब्रिक काफी कम्फ़र्टेबल लुक देने का काम करते हैं
इसमें आपको कलीदार डिजाइन की दुपट्टा और साथ में कुर्ती पैन्ट्स के कई सारे डिजाइंस देखने को मिल जाएंगी
दुपट्टे की बात करें तो इसमें आपको कॉटन वाले प्रिंटेड सूट ही देखने को मिल जाएंगे
वहीं इसमें पैटर्न की बात करें तो फ्लोरल डिजाइन यानी फूल-पत्ती डिजाइन के कई कुर्ती सेट देखने को मिल जाएंगे
आलिया कट कुर्ती आजकल काफी चलन में है
इसमें आपको वी-नेक डिजाइन के कई कुर्ती सेट देखने को मिल जाएंगी
इसमें आपको बॉर्डर डिजाइन वाले कई सारे दुपट्टे देखने को मिल जाएंगे
आलिया कट कुर्ती में आपको नेक में गोटा-पट्टी लेस डिजाइन में देखने को मिल जाएंगी
आप चाहें तो दुपट्टे, स्लीव्स और घेर में भी अपनी पसंद की लेस लगवा सकते हैं
फ्रॉक स्टाइल कुर्ती देखने में आपको काफी मॉडर्न लुक देने का काम करेगा
इस तरह के सूट में नेकलाइन के लिए आपको अंगरखा स्टाइल, वी-नेक जैसे अन्य कई सारे डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे
चाहें तो आप इसमें प्लेन सूट लेकर हैवी लुक देने के लिए लेस को घेर में लगवा सकती हैं
इसमें आपको घुटने से लेकर फ्लोर लेंथ तक की कुर्ती-पैन्ट्स के डिजाइन देखने को मिल जाएंगे
NEXT STORY
Maxi dress: फेस्टिव सीजन पर न्यू लुक के लिए स्टाइल करें ये दुपट्टे वाली मैक्सी ड्रेस