BOLLYWOOD

Kriti Sanon Vacation Wardrobe: ट्रिप पर जाने से पहले कृति के वेकेशन वार्डरोब से लें, आउटफिट इंस्पिरेशन

By PRIYA MISHRA

SEP 15, 2024

मिमी फिल्म में अपने जबरदस्त एक्टिंग से फैंस का दिल जीतने एक्ट्रेस कृति सेनन असल जिंदगी में सुपर स्टाइलिश और बेहद हॉट हैं

कृति अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर स्टाइलिश और फैशनेबल लुक्स शेयर करती हैं

इन तस्वीरों को देख आप भी ट्रेंडी और सुपर स्टाइलिश आउटफिट आइडियाज ले सकती हैं

 आपके लिए कृति के वेकेशन वार्डरोब से कुछ बेस्ट आउटफिट्स लेकर आए हैं जिनसे आप वेकेशन लुक इंस्पिरेशन ले सकती हैं

एक्ट्रेस कृति सेनन ने इस वेकेशन लुक में बेहद यूनिक और सुपर स्टाइलिश स्कर्ट टॉप सेट को ग्लोइंग मेकअप के साथ स्टाइल किया है

इस लुक में एक्ट्रेस कृति ने खूबसूरत बीच के किनारे बेहद स्टाइलिश ब्राइट येलो कलर की लॉन्ग कॉटन मेक्सी ड्रेस को कैरी किया है

इस वेकेशन लुक में कृति ने सुपर क्यूट कलरफुल निटेड को-ऑर्ड सेट को स्टाइलिश हैट और फ्लैट्स के साथ कैरी किया है

इस लुक में कृति ने बेहद स्टाइलिश और सुपर हॉट लेमन येलो जंपसूट को मैसी कर्ल्स और ब्राउन लिप्स के साथ स्टाइल किया है

एक्ट्रेस ने बेहद कंफर्टेबल डेनिम शॉर्ट्स के साथ स्लीवलेस ब्लू टी-शर्ट टॉप और स्पोर्ट्स शूज कैरी किए हैं

इस लुक में कृति ने बेहद खूबसूरत पिंक रोज प्रिंटेड व्हाइट कलर की मिनी ड्रेस को मिनिमल पिंकीश मेकअप के साथ कैरी किया है