BOLLYWOOD
Kriti Sanon Looks:
चाहती हैं सबसे अलग लुक तो फॉलो करें कृति सेनन स्टाइलिश लुक
By PRIYA MISHRA
OCT 15, 2024
कृति सेनन, बॉलीवुड का वो नाम जो अब फैशन आइकन बन चुका है
कैजुअल आउटफिट्स हों या फिर एथनिक वीयर, कृति हमेशा से ही
हर आउटफिट को बहुत ही सलीके से कैरी करती हैं
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली कृति अकसर अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं
कृति अक्सर दिन शूट या फंक्शन में लाइट कलर या फिर इंग्लिश कलर के लहंगे और साड़ी ही वियर कर
ती हैं
अगर आपने लाइट कलर का लहंगा वियर किया है तो उसके साथ मिनिमल मेकअप लुक अपनाएं, लेकिन इसमें अपनी आ
ंखों को हाईलाइट करना न भूलें
कृति ट्रेडिशनल लुक के साथ बहुत हैवी ज्वैलरी नहीं पहनती
कृति अपनी हेयर स्टाइल के साथ ही अकसर एक्सपेरिमेंट करती रह
ती हैं
कृति हाथों में अकसर बहुत ज्यादा चूड़ियां नहीं पहनती हैं
Latest Sherwani Designs: वेडिंग डे के लिए चुन रहे हैं
शेरवानी तो इन हीरोज का स्टाइल आएगा आपके काम
NEXT STORY