BOLLYWOOD
Kriti-Pulkit Haldi Pics:
मां को देख छलके कृति खरबंदा के आंसू, खूब नाचे पुलकित सम्राट...
By ANJALI DAHIYA
SEP 17, 2024
कृति ने अपनी हल्दी के फंक्शन के लिए ऑरेंड कलर का खूबसूरत आइटफिट चुना था
इसे उन्होंने गोल्डन ईयररिंग्स के साथ पेयर किया था, वहीं पुलकित येलो कलर के कुर्ते में नजर आए थे
ऋचा ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें से एक फोटो में कृति की आंखों में आंसू दिखाई दे रहे हैं
ऐसा लग रहा है कि एक्ट्रेस अपनी मां को देखकर इमोशनल हो गई हैं
वहीं दूल्हे राजा पुलकित सम्रट को जमकर जांस करते देखा गया, वे घरवालों और मेहमानों के साथ भांगड़ा करते नजर आए
ऋचा ने अपनी भी तस्वीरें शेयर की हैं, कृति-पुलकित की हल्दी के लिए उन्होंने पिंक कलर का काफ्तान चुना था जिसमें वे बेहद प्यारी दिख रही थीं
कई तस्वीरों में अली फजल को जमीन पर बैठकर मस्ती करते देखा गया, इस दौरान वे मल्टीकलर कुर्ता पहने दिखे
ऋचा ने अली फजल और मनजोत सिंह के साथ भी एक फोटो शेयर की
बता दें कि अली फजल, ऋचा चड्ढा, मनजोत सिंह और पुलकित सम्राट ने एक साथ 'फुकरे' में काम किया है और तभी से ये आपस में अच्छे दोस्त हैं
ऋचा ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में 'फुकरे' री-यूनियन और अपने 6 महीने प्रेग्नेंट होने की बात कही है