BOLLYWOOD
Kriti Kharbanda Vacation Looks:
न्यू ब्राइड केलिए कृति खरबंदा के ये वेकेशन लुक्स हैं परफेक्ट
By PRIYA MISHRA
SEP 14, 2024
अभिनेत्री कृति खरबंदा हाउसफुल 4 और 14 फेरे जैसी कई बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं
कृति असल जिंदगी में भी काफी स्टाइलिश और फैशनेबल हैं, जिनका हर लुक आए दिन सोशल मीडिया पर
सुर्खियां बटोरता रहता है
आज हम कृति के वार्डरोब से आपके लिए कुछ स्पेशल समर वेकेशन आउटफिट आइडियाज लेकर आए हैं
कृति खरबंदा ने इस लुक में समर वाइब वाला बिकिनी को-ऑर्ड सेट स्टाइल किया है
आप भी किसी खास ट्रिप या हनीमून पर ये आउटफिट स्टाइल कर सकती हैं
इस लुक में कृति ने डीप वी नेक खूबसूरत प्रिंटेड गाउन को बड़े स्
टाइलिश तरीके से कैरी किया है
आप भी कृति का ये सुपर सेक्सी वेस्टर्न लुक इवनिंग कॉकटेल पार्टी या डिनर डेट पर रीक्रिएट कर
सकती हैं
एक्ट्रेस ने इस खूबसूरत येलो ड्रेस को बड़े ही स्टाइलिश और कैजुअल तरीके से कैरी किया है
समर सीजन में हल्के फुल्के प्रिंटेड कपड़े पहनने में सुपर कंफर्टेबल या आरामदायक होने के
साथ-साथ आपको स्टाइलिश लुक देते हैं
कृति खरबंदा ने इस लुक में बड़ी ही स्टाइलिश ऑफ शोल्डर मिनी ड्रेस को बेल्ट के साथ कैरी किया है
कृति ने इस लुक में लाइट बेबी पिंक कलर क्रॉप टॉप को ब्लू डेनिम डांगरी के साथ कैरी किया है
Neha Malik Latest Pics: एक्ट्रेस ने बॉडीकॉन ड्रेस में दिए किलर पोज, देखें तस्वीरें
NEXT STORY