BOLLYWOOD

Kriti Kharbanda Cocktail Outfits:  एक्ट्रेस के आउटफिट्स से लें परफेक्ट इवनिंग कॉकटेल पार्टी ड्रेस इंस्पिरेशन

By PRIYA MISHRA

SEP 24, 2024

एक्ट्रेस कृति खरबंदा के स्टाइलिश वार्डरोब से आपके लिए इवनिंग कॉकटेल पार्टी ड्रेसेज के कुछ बेहद खूबसूरत और सेक्सी ऑप्शंस लेकर आए हैं

आजकल काउ प्रिंट के साथ-साथ स्नेक प्रिंट भी फैशन में है और बैग से लेकर कपड़ों तक फैशन इंडस्ट्री में खूब ट्रेंड कर रहा है

कृति ने इस खूबसूरत ड्रेस को गोल्डन ज्वेलरी, स्मोकी आई, न्यूड मेकअप और वेवी बालों के साथ स्टाइल किया है

इवनिंग पार्टी से लेकर फॉर्मल डिनर डेट्स जैसे सभी इवेंट्स के लिए ब्लैक ड्रेस सबसे सेफ ऑप्शन मानी जाती ह

 वन साइड ऑफ शोल्डर ब्लैक ड्रेस के साथ कृति ने हैवी गोल्ड इयररिंग्स और मैचिंग हील्स को स्टाइल किया है

कॉकटेल पार्टी में आजकल वेस्टर्न ड्रेसेज के साथ-साथ खूबसूरत साड़ियों का भी खूब चलन है

आप भी पार्टी में सबसे अलग और हटकर दिखना चाहती हैं, तो कृति का देसी गर्ल लुक रीक्रिएट कर सकती हैं

अक्सर इवनिंग पार्टियों में चार चांद लगाने वाली लड़कियां क्लासिक रेड हील्स में नजर आती हैं

 कृति ने इस लुक में लाल ऑफ शोल्डर ड्रेस को मैचिंग लाल हाई हील्स के साथ कैरी किया है

फैदर स्टाइल ड्रेसेज आजकल खूब ट्रेंड कर रही हैं और इवनिंग कॉकटेल पार्टी जैसे इवेंट्स के लिए एकदम बढ़िया ऑप्शन है

इस लुक में कृति ने पर्पल सिल्क शर्ट को क्रॉप टॉप की तरह मैचिंग कलर फैदर स्कर्ट के साथ कैरी किया है