Lifestyle

ऐसे बनते हैं कोलकाता के फेमस काठी रोल्स

By Khushi Srivastava

Oct 09, 2024

सामग्री: आटा, सब्जियाँ (जैसे प्याज, शिमला मिर्च), चटनी, और आपके पसंदीदा प्रोटीन (जैसे चिकन, पनीर या टोफू) इकट्ठा करें

Source: Pinterest

आटे को गूंधकर छोटी लोइयां बनाएं और उसे बेलकर पतली चपातियां तैयार करें

अगर आप चिकन या पनीर का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो उसे मसालों के साथ भून लें

प्याज और शिमला मिर्च को थोड़ा सा तेल और मसालों के साथ भूनें

तैयार चपाती पर भुनी हुई सब्जियाँ रखें

स्वादानुसार चटनी (पुदीना या ताम्रिंड) डालें

चपाती को ध्यान से रोल करें ताकि सामग्री बाहर न गिरे

गरमा-गरम काठी रोल्स को कागज या टिश्यू पेपर में लपेटकर परोसें