Vastu Tips
By Aastha Paswan
July, 22, 2024
Source: Google
श्रावण मास को सावन मास के नाम से भी जाना जाता है.
इसे हिन्दू धर्म में पवित्र महीने के रूप में देखा जाता है.
हिन्दू महीनों के नाम पूर्णिमा पर चंद्रमा को विशेष नक्षत्र में देखते हुए रखे हैं.
5वां महीना शुरू होता है तो चंद्रमा श्रवण नक्षत्र में विराजमान होते हैं.
यही कारण है कि इस महीने को श्रावण मास कहा जाता है.
सावन में माता पार्वती ने भोलेनाथ को पति रूप में पाने के लिए व्रत रखे थे.
इसके लिए उन्होंने सावन के महीने में घोर तपस्या भी की थी.
इसी वजह से भगवान शिव को यह महीना अत्यंत प्रिय है.