Business
By Aastha Paswan
July, 10, 2024
Source: Google
वेटिंग टिकट की समस्या का सामना तो आपने भी किया होगा
वेटिंग टिकट पर GNWL लिखा है तो यह पहले कंफर्म किया जाएगा.
तत्काल कोटे से बुक् करने पर TOWL और वेटिंग नंबर लिखा होता है.
तत्काल कोटे का वेटिंग टिकट बाद में कंफर्म किया जाता है.
जनरल कोटे का वेटिंग टिकट रेलवे पहले कंफर्म करता है.
तत्काल कोटे वाली टिकट उसी जगह से कंफर्म होगी जहां बुक किया है.
जनरल कोटे की वेटिंग टिकट किसी भी स्टेशन से कंफर्म हो सकती है.
अगर आपने ऑनलाइन टिकट बुक किया है तो यह कैंसिल हो जाएगा.
ऑनलाइन बुक किए गए वेटिंग टिकट पर यात्रा नहीं की जा सकती है.