Tech
By Saumya Singh
Sep 22, 2024
Source : Google
अक्सर, ग्रुप में भेजा गया मैसेज तुरंत सीन नहीं होता, जिससे यह पता लगाना मुश्किल हो जाता है कि आपके द्वारा भेजा गया मैसेज किसने पढ़ा
लेकिन अब चिंता न करें, WhatsApp ने इस समस्या का समाधान किया है
WhatsApp का ‘मैसेज इन्फो’ फीचर आपको यह जानने की अनुमति देता है कि आपके द्वारा भेजे गए मैसेज को किस-किस ने देखा
इस फीचर का उपयोग करने के लिए इस स्टेप्स का पालन करें
WhatsApp ओपन करें: अपने मोबाइल डिवाइस पर WhatsApp ऐप खोलें।
ग्रुप चुनें: उस ग्रुप पर जाएं, जहां आपने मैसेज भेजा था
मैसेज पर लॉन्ग प्रेस करें: उस मैसेज पर टैप करके उसे लॉन्ग प्रेस करें, जिसे आप चेक करना चाहते हैं
i बटन पर टैप करें: टॉप बार में दिखाई देने वाले ‘i’ बटन पर टैप करें
Read By और Delivered To देखें: यहां आपको दो विकल्प मिलेंगे—Read By और Delivered To
Read By: इस सेक्शन में उन ग्रुप मेंबर्स की सूची होगी, जिन्होंने आपका मैसेज पढ़ लिया है