Business
By Aastha Paswan
Aug, 12, 2024
Source: Google
अमेरिकी शॉर्ट सेलिंग कंपनी हिंडनबर्ग ने एक पोस्ट शेयर करके तहलका मचा दिया है.
कंपनी ने अपने पोस्ट में लिखा है कि 'Something big soon India'
इस पोस्ट को किसी कंपनी पर रिपोर्ट पेश करने के नजरिए से देखा जा रहा है. लेकिन क्या आपको पता है हिंडनबर्ग का मालिक कौन है?
Hindenburg Research का काम शॉर्ट सेलिंग करके पैसे कमाना है, इसने अमेरिका से लेकर भारतीय कंपनियों पर रिपोर्ट पेश किया है.
पिछले साल जनवरी में अडानी ग्रुप पर रिपोर्ट पेश करके यह सुर्खियों में आया था. इसके मालिक का नाम नाथन एंडरसन है.
नाथन एंडरसन नाम के एक शख्स ने अमेरिका की कनेक्टिकट यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल बिजनेस में ग्रेजुएशन किया.
डेटा रिसर्च कंपनी में नौकरी की, जहां उसका काम पैसों के इनवेस्टमेंट से जुड़ा था. यहीं से मार्केट रिसर्च कंपनी शुरू करने का आइडिया आता है.
साल 2017 में एंडरसन हिंडनबर्ग नाम एक कंपनी की शुरुआत करता है
इस कंपनी का मुख्य काम शेयर मार्केट, इक्विटी, क्रेडिट, और डेरिवेटिव्स पर रिसर्च करना है.
38 साल के एंडरसन की ऑफिशियल नेटवर्थ की जानकारी नहीं है, लेकिन एक अनुमान के मुताबिक इनके पास 5 मिलियन डॉलर की संपत्ति है.