education
जानिए
कौन होते हैं
Gig Worker
, भारत में इनकी संख्या
12 करोड़
से
ज्यादा
है
By Deva Abhishek
July 23, 2024
प्रत्येक कारोबार में कुछ काम ऐसे होते हैं जिनको स्थायी कर्मचारी के बजाए गैर स्थायी कर्मचारी से कराया जा सकता है
ऐसे काम के लिए कंपनियों कर्मचारियों को काम के आधार पर भुगतान करती हैं
दूसरे शब्दों में कहें तो काम के बदले भुगतान के आधार पर रखे गए कर्मचारियों को Gig Worker कहा जाता है
गिग वर्कर के तौर पर काम करने वाले कर्मचारी और कंपनी के बीच एक समझौता होता है
गिग वर्कर्स के लिए काम के कोई समय तय नहीं होता है।
ऐसे वर्कर्स को कंपनी के समझौता के अनुसार कभी भी काम करने के लिए तैयार रहना पड़ता है